प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी घोषणा (90 Wpm) | REPUBLIC STENOGRAPHY

प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी घोषणा (90 Wpm) | REPUBLIC STENOGRAPHY




Hindi Translation
👇👇


 [ --  प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी घोषणा  -- ]


      कोरोना संकट और लाॅकडाउन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2020 को देश को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि देश में 3 मई तक लाॅकडाउन जारी किया जाएगा, अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी, 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। 

कोरोनावायरस पर यह उनका 26 दिन में देश के नाम चैथा संदेश है, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लाॅकडाउन की अवधि 14 अपैल 2020 को खत्म होने जा रही है, वहीं राज्यों के मुख्यमंत्रियों व अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री को लाॅकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है। प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के देशव्यापी लाॅकडाउन की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री मोदी का कोराना वायरस पर यह उनका 26 दिन में देश के नाम चैथा संदेश है, प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को देश को संबोधित किया था और जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी। 22 मार्च को देशभर में सबकुछ बंद रहा, मोदी ने 24 मार्च को दूसरी बार देश संबोधित किया और कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देशव्यापी लाॅकडाउन की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने 3 अप्रैल को एक वीडियो संदेश जारी किया। इस दौरान लोगों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद कर घरों में दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट जलाकर एकजुटता दिखाने की अपील की थी।




     प्रधानमंत्री ने हाल ही में देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी, प्रधानमंत्री ने बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा कि जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था तो शुरुआत में इस पर जोर दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है, देश के ज्यादातर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया, अब भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी, जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है।

पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और बंगाल में लाॅकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ चुका है, 11 अपैल 2020 को प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में 13 राज्य सरकारों ने देशभर में 30 अप्रैल तक लाॅकडाउन बढ़ाने के सुझाव पर सहमति जताई थी,

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कुल 7987 सक्रिय मामले हैं वहीं 856 लोग स्वस्थ हो गए हैं वहीं मामले में 308 मरीजों की मौत हो गई है।

Subscribe Our YouTube channel For More Videos.

👇👇

 REPUBLIC STENOGRAPHY

OR

https://m.youtube.com/channel/UC86EgGSr9nkCnRv8pMUmbKw


REPUBLIC STENOGRAPHY Hindi steno Dictation And Outlines. New Paper steno Dictation, Rajasthan High Court Dictation And Others. Hindi Steno Dictations.
Reactions

Post a Comment

0 Comments